Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics Hindi Is The Latest Hindi Song Sung By Mohammad Rafi & Asha Bhosle. The Song Music Is Given By Jaidev And Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics Song Lyrics By Sahir Ludhianvi. The Song Label By Saregama.
Abhi Na jao Chhod Kar Song Details:
Singer: Md. Rafi and Asha Bhosle
Music: Jaidev
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Label: Saregama
Language: Hindi
Movie: Hum Dono (1961)
Read More – Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics
Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics Hindi
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं
अभी अभी तो आई हो, अभी अभी तो…
अभी अभी तो आई हो,
बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले,
नजर ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा
ये शाम ढल तो ले ज़रा,
ये दिल संभल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ,
नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं,
अभी तो कुछ सूना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं
सितारे झिलमिला उठे
सितारे झिलमिला उठे, चराग जगमगा उठे
बस अब ना मुझ को टोकना
बस अब ना मुझ को टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं अभी नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर कर दिल अभी भरा नहीं
अधूरी आस
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
के ज़िन्दगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मकाम आयेंगे, जो हम को आजमाएंगे
बुरा ना मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं
Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics Hindi
So, Friends, We Finish Our Abhi Na Jao Chhod Kar Lyrics Hindi Here. If You Find Any Mistakes In These Lyrics Then You Can Comment On Us. If You Liked Abhi Na Jao Chhod Kar Song Lyrics, Then Do Share Them With Your Friend.