करती हूँ प्यार मैं संडे को Lyrics Is the latest Bhojpuri song sung by Shilpi Raj & Vijay Chauhan. The Song Music is given by Shubham Raj and करती हूँ प्यार मैं संडे को Song Lyrics by Vijay Chauhan. The Song Label By Saregama Hum Bhojpuri.
Song Details:
Singer: Shilpi Raj & Vijay Chauhan
Music: Shubham Raj
Lyrics: Vijay Chauhan
Label: Saregama Hum Bhojpuri
Language: Bhojpuri
Video By: Team Sanju
करती हूँ प्यार मैं संडे को Lyrics
चोरी चोरी वो मेरे पास आया
खिड़की के नीचे से मुझको बुलाया
कहने लगा चल मेरे साथ रानी
मैंने कोई बात उसकी ना मानी
फिर उसने पूछा हफ्ते का क्या प्रोग्राम है?
मिलके बिताएँगे कब एक शाम
तो मैंने कहा
हम्म.. करती हूँ मैं तो प्यार सिर्फ संडे को
करती हूँ मैं तो प्यार सिर्फ संडे को
तुम करना मेरा इंतजार सिर्फ संडे को
मंडे को मुझे बड़ा काम है
एक पल भी ना आराम है
मंगल, बुध को मैं क्या कहूं
मुश्किल बड़ी गुलफाम है
जुम्मे रात, जुम्मा फिर बाजार जाऊं
शनिवार को घर मैं देर से आऊँ
देर से आऊँ बाबा देर से आऊँ
क्यूँ की..
करती हूँ मै इकरार सिर्फ संडे को
तुम करना मेरा इंतजार सिर्फ संडे को..
{ऐसे यहाँ रोज मिलने में तो
मुझको मजा नहीं आये
हो जाए ना बदनामी कहीं
मेरा तो जी घबराये}..×2
माना के तू बेखयाल है
तेरा दीवानों सा हाल है
तेरे मेरे यार दरमियान
रहने दे कुछ दिन की दूरिया
ये बेबसी मेरी जान ले
क्यूँ की..
करती हूँ मैं दीदार सिर्फ संडे को
तुम करना मेरा इंतजार सिर्फ संडे को..
{लोगों की आँखों से सोलह बरस
मैंने संभाली जवानी
कर दूँगी उसके हवाले
जो होगा मेरा दिल जानी}..×2
लाएंगा डोली बरात वो
ले जाएगा मुझको साथ वो
मानूंगी ना तेरी बात मैं
हाथों में दूँगी ना हाथ मैं
जाने जाँ कहा मेरा मान ले
क्यूँ की._
करती हूँ आँखें चार हो सिर्फ संडे को
तुम करना मेरा इंतजार सिर्फ संडे को
मंडे को मुझे बड़ा काम है
एक पल भी ना आराम है
मंगल, बुध को मैं क्या कहूं
मुश्किल बड़ी गुलफाम है
जुम्मे रात, जुम्मा फिर बाजार जाऊं
शनिवार को घर मैं देर से आऊँ
देर से आऊँ बाबा देर से आऊँ
क्यूंकि करती हूँ मै इकरार सिर्फ संडे को
तुम करना मेरा इंतजार सिर्फ संडे को..
करती हूँ प्यार मैं संडे को Song Video
So, friends, we finish our करती हूँ प्यार मैं संडे को Lyrics here. If you find any mistakes in these lyrics then you can comment on us. If you liked करती हूँ प्यार मैं संडे को Song Lyrics, then do share them with your friend.